सामन्यतः एक आम इंसान दौलत को पाने के लिए स्वास्थ को खो देता है और फिर स्वास्थ को पाने के लिए दौलत को खो देता है।आपके अनमोल स्वास्थ को बिना कुछ खर्च किये एक सरल और सहज तरीके से आजीवन स्वस्थ रहने के तरीके सिखाने के लिए हम आमंत्रित कर रहे हैं आयुष्यमानभव न्यास उज्जैन के संस्थापक अरुणऋषि (स्वर्गीय)को, उनका स्वास्थ मंत्र है " एक दवा निरालि 15 सेकंड की ताली"।https://youtu.be/jSj9qWCwWxw स्वर्गीय,अब वो स्वर्गीय क्यों है वो खुद ही बताएँगे और आपको बेहतर जीवन जीने की कला सिखाएंगे।अरुणजी एक उद्योगपति है।19 वर्षो पूर्व उन्होंने व्यवसाय से निवृति ले कर उज्जैन में आयुष्यमानभव ट्रस्ट की स्थापना की।इस ट्रस्ट के माध्यम से वे मानव मात्र को बेहतर जीवन जीने की कला सिखाते है।अब तक ऋषिजी ने 2200 से अधिक शिविरो का आयोजन कर 23 लाख किलोमीटर की यात्रा की है।अरुण ऋषिजी विश्व के पहले उद्योगपति गृहस्थ है जिन्होंने पिछले 41 वर्षो से 10 वस्तुओ का उपभोग अपने जीवन में नहीं किया है और वो है1 टूथब्रश एवं टूथपेस्ट2 चाय कॉफ़ी3 शेविंग क्रीम साबुन एवं शेम्पू4 सौंदर्य प्रसाधन5 कृत्रिम शीतल पेय6 चॉकलेट7 पान गुटका8 धूम्रपान9 मदिरा10 दवाएं।जिसके लिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के लिए प्रस्तावित हैं।भारतवर्ष की नामी कंपनिया जैसे Ntpc Ongc Iocl Gail Bpcl Tatamotars Maruti,Honda इत्यादि आपकी सेवाए ले रही है। अरुणऋषि जी के बारे में कहा गया है किअरुणऋषि वो हस्ति है जिनकी बात बात में मस्ती है,और यही वो हस्ती है जो सर जमीने हिन्द की तस्वीर बदल सकती है।अब अरुण ऋषिजी क्या हे आप कार्यक्रम में आकर स्वयं ही जान जाइए।अरुणऋषि जी की अधिक जानकारी के लिए आप उनकी website www.arunrishi.com भी देख सकते है।